गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 3 जून। मामूली विवाद के चलते निगरानी बदमाश ने अधेड़ को डंडे से मार-मार कर अधमरा कर दिया। उसको गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके से फरार आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर गंजईपुरी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से हत्या के आरोप में जेल भेजा। मामला थाना क्षेत्र ग्राम सोहागपुर का है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे प्रार्थी रामलाल लोहार खाना खाकर अपने घर अंदर खाट में सोया हुआ था, उसी समय आरोपी फागुराम गांडा ने घर अंदर जबरदस्ती घुस कर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से डण्डे से प्राणघातक हमला कर सिर एवं बदन के अन्य जगहों पर गंभीर चोटें पहुंचाया था। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान रामलाल लोहार (55) निवासी सोहागपुर का निधन हो गया। जिस पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध कायम किया गया।
घटना से जिले के पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। उनके मार्गदर्शन में आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुट गई। इसी दौरान बुधवार को मुखबिर ने आरोपी को ग्राम गंजईपुई में छुपे होने की सूचना दी। जिस पर घेराबंदी कर आरोपी फागुराम गांडा (43) मालगांव वर्तमान निवासी ग्राम सोहागपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबूल कर घटना में प्रयुक्त डंडा तथा खून लगे कपड़ों को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। आरोपी को 2 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।