गरियाबंद

पंडित दिलीप मिश्रा
29-May-2021 6:12 PM
पंडित दिलीप मिश्रा

राजिम, 29 मई। पंडित दिलीप मिश्रा का गत दिनों निधन हो गया। उनके चले जाने से लोग स्तब्ध हो गए। पंडित मिश्रा एक सीधे व सरल पुरोहित के रूप में जाने जाते थे। वे विकास मिश्रा के पिता तथा ईश्वरी, अशोक, राम नारायण मिश्रा, देव, संतोष के भाई थे। पंडित मिश्रा को नगर के गणमान्य नागरिकों तथा परिजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। 
 


अन्य पोस्ट