गरियाबंद

दो चीतलों का शिकार करने वाले 16 गिरफ्तार
12-May-2021 3:20 PM
दो चीतलों का शिकार करने वाले 16 गिरफ्तार

एक पहले से पकड़ा जा चुका है

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

मैनपुर, 12 मई। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के वन परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत डुमरघाट के जंगल में पिछले दिनों दो चीतलों के शिकार के आरोप में 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

वन परिक्षेत्र तौरेंगा से मिली जानकारी के अनुसार 8 मई को दो चीतल (एक नर एवं एक मादा) के शव व 3 धनुष, 3 तीर को जब्त किया गया था। साथ ही एक आरोपी को पकड़ा था। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

सोमवार को शिकार के आरोप में 16 आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़ाए 16 आरोपियों में नंदलाल, रामचंद, बजारू, सुनाराम, अर्जुन, नकुल, जागेश्वर, फगनू, बिसरू, पलटन, सुकराम, डमरू, सुकराम, खगेश्वर, धनुर्जय, दिनेश सभी निवासी डुमरघाट हैं। इन 16 आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम के तहत वन अपराध दर्ज किया गया।  मंगलवार को आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

ज्ञात हो कि उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के वन परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत डुमरघाट के जंगल में शनिवार को ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेरकर दो चीतल (कोटरी) को तीर धनुष से वार कर उनका शिकार कर लिया और सब्जी बनाने के लिए तैयारी कर रहे थे कि जंगल के सर्चिंग में पहुंचे पुलिस बल के जवानों ने दो वन्य प्राणी चीतल कोटरी सहित एक आरोपी को पकडक़र वन विभाग के सूूपुर्द किया था। पुलिस ने चार दिन पहले मामले को वन विभाग के हवाले किया था। वन विभाग की टीम ने चार दिनों बाद मंगलवार को वन्य प्राणी के शिकार के आरोप में 16 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।


अन्य पोस्ट