गरियाबंद

कोरोना से निपटने अनेक समाज के लोग कर रहे मदद
05-May-2021 5:34 PM
कोरोना से निपटने अनेक समाज के लोग कर रहे मदद

नवापारा-राजिम, 5 मई। शहर में कोरोना से निपटने के लिए अब नगर के अनेक समाज खुलकर मदद के लिए आगे आ रहे हैं, और यथासंभव मदद कर रहे हैं। नवापारा के सिंधु युवा समिति, राइस मिल एसोसिएशन, हमारा शहर, हमारी बातें ग्रुप के सदस्य, महावीर इंटरकांटिनेंटल संस्था, गणमान्य नागरिकों के अलावा अब नगर मुस्लिम समाज के लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं। इनके द्वारा गत दिनों पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी को 3 ऑक्सीजन सिलेंडर की नगद राशि प्रदान की गई। इसके अलावा निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा भी प्रारम्भ की गई है। पिछले सप्ताह से प्रारम्भ हुए इस एम्बुलेंस सेवा में अभी तक नवापारा सहित आसपास के 30 से अधिक मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने में सुविधा मिली है। 

मुस्लिम समाज प्रमुख मो. अल्तमश ने बताया कि यह महामारी किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानव सामुदाय के लिए खतरनाक है। ऐसे में समाज ने अपने शहर के लिए इस विषम परिस्थिति में बेहतर करने के लिए यह नेक कार्य चुना है, जिसमें समाज के सभी लोग मिलजुलकर मदद कर रहे हैं। अगर हम सभी शहरवासी मिलकर इस कोरोना महामारी से सामना करेंगे तो निश्चिंत ही हम कामयाब होंगे।
 


अन्य पोस्ट