गरियाबंद

लॉकडाउन का उल्लंघन, दुकानों पर जुर्माना
02-May-2021 7:56 PM
लॉकडाउन का उल्लंघन, दुकानों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 2 मई।
कोरोना संक्रमण के रोकथाम सबंधी लॉकडाउन नियमों के परिपालन में नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त भ्रमण के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना वसूला गया। 

लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर आलोक ट्रेडर्स, वर्धमान प्रोविजन, वीरू साहू, दिलीप देवांगन, बाबू सिंधी, दीपक भोई, जगदीश साहू, पीलू सतनामी, राधिका यादव, हमीदा बेगम एवं दशमत मारकण्डे के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इस प्रकार से कुल 11 दुकानदारो पर संयुक्त निगरानी दल द्वारा अधिकतम 5 हजार रूपये की संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुल 14200 रू का चालान काटा गया। 

इस संयुक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोबरा नवापारा कृष्णचंद सिदार के साथ उनकी पुलिस टीम तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी रालेन्द्र पात्रे, सहायक राजस्व निरीक्षक खेमन दीवान, नटवर साहनी, चंद्रकांत मिश्रा, बसंत साहनी, सुखीराम यादव तथा पुलिस थाना के सिपाही दल उपस्थित रहे। 
 


अन्य पोस्ट