गरियाबंद

भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने दी सहयोग राशि
30-Apr-2021 6:10 PM
भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने दी सहयोग राशि

नवापारा राजिम, 30 अप्रैल। भामाशाह साहू सद्भाव समिति के बैनर तले कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए गत दिनोंसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगह के आतिथ्य में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर तेजेंद्र साहू को 2100 की सहयोग राशि ऑक्सीजन व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सहयोग राशि प्रदान किया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक मकसूदन साहू अध्यक्ष मोहनलाल  मानिकपन उपाध्यक्ष  मानिक राम साहू  कोषाध्यक्ष कोमल राम साहू सचिव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी रवि शंकर साहू खियाराम साहू डेरहू राम साहू एवं दिनेश कुमार साहू की उपस्थिति रही। सहयोग उपरांत समिति के सलाहकार के  असामयिक  निधन पर स्व.झा बलेश्वर साहू को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

 


अन्य पोस्ट