गरियाबंद

राजिम, 27 अपै्रल। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कलेक्टर गरियाबंद को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण के उचित एवं पर्याप्त प्रबंधन के लिए विभिन्न मांगें की है।
पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि वर्तमान में व्याप्त वैश्विक महामारी कोरोना के संकट में आमजन को विभिन्न दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बार-बार संसाधनों की कमी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने 10 नग वेंटिलेटर एवं 100 बिस्तर आईसीयू वार्ड की शीघ्र व्यवस्था करने, 300 बिस्तर कोविड हॉस्पिटल को शीघ्र पूर्ण कर प्रारंभ कर पांचों विकासखंडों के लिए एम्बुलेंस व्यवस्था एवं जिला अस्पताल को भी कोविड सेंटर बनाने सभी बिस्तरों में प्रयाप्त ऑक्सीजन व अस्पताल में कोविड मरीजों को गुणवक्ता युक्त समय पर भोजन उपलब्ध कराने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से 24 घंटे रिफर की व्यवस्था कर जीवन रक्षक रेमडेसिविर जैसे इंजेक्सन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सिटीस्कैन मशीन की उपलब्धता व वाक इन इंटरव्यू के तहत अस्थायी कर्मचारियों की भर्ती करने, आर्थिक रूप से कमजोर मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं, उनको शासन द्वारा पल्स ऑक्सिमिटर एवं थर्मामीटर उपलब्ध कराने की मांग की है।
उन्होंने सभी जनहित समस्याओं को तत्काल निराकरण के लिए जिला पंचायत के पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि को सभी जिला पंचायत सदस्यों की सलाह से लगाने की मांग की है।