गरियाबंद

नवापारा राजिम, 27 अपै्रल। जिला कांग्रेस सचिव विधायक प्रतिनिधि रामा यादव ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय में भाजपा द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन मानवीय मूल्यों को शर्मसार करने वाला है। यह समय गरीब मजदूर सहित कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ाने सहयोग करने का है। लोग कोविड के नाम पर भयभीत है। सबको मिलकर लोगों में सकारात्मक सोच लाने की जरूरत है। ऐसी परिस्थिति में भाजपा द्वारा झूठा प्रचार किया जा रहा है, जिससे लोगों में कोरोना संबंधी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
आज संकट के समय भाजपाई जनप्रतिनिधियों का घर से न निकलना और घर के दरवाजे से राज्य सरकार को राजनीतिक द्वेषवश आरोप प्रत्यारोप करना, लोगों के लिए काम न करना और सिर्फ राजनीतिक विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है। बल्कि ऐसे समय में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मदद करने की आवश्यकता है। भाजपाई मानसिकता की कड़ी निंदा करता हूं और आज के इस आपदा की घड़ी मेंं मानव जीवन को सर्वोपरि मान कर उनकी सेवा सुरक्षा में अपना ध्यान और समय लगाने की अपील करता हूं।