गरियाबंद

साहू समाज ने सरकारी अस्पताल में दिए 10 ऑक्सीजन सिलेंडर
26-Apr-2021 10:25 AM
साहू समाज ने सरकारी अस्पताल में दिए 10 ऑक्सीजन सिलेंडर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 25अप्रैल।
जिला साहू संघ गरियाबंद के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू के प्रयास से जिला एवं परिक्षेत्र साहू संगठनों द्वारा सामाजिक एवं व्यक्तिगत सहयोग से ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे फिंगेश्वर शासकीय अस्पताल में 10 नग आक्सीजन सिलेंडर दान किया गया। समाज के द्वारा किए इस प्रयास का सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।

 जनपद पंचायत फिंगेश्वर की सीईओ रुचि शर्मा एवं खंड चिकित्सा अधिकारी पी कुदेशिया को यह ऑक्सीजन सिलेंडर सामाजिक जनों द्वारा भेंट किया गया। 
इस अवसर पर भुनेश्वर ने कहा कि हमारा समाज संकट की घड़ी में सेवा के लिए तत्पर रहेगा। श्री साहू ने सभी को कोरोना टीका लगाने की अपील भी की।

इस अवसर पर जिला साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, महासचिव डॉ. दिलीप साहू, लालाराम साहू, खोमन साहू, कुंजन लाल साहू, ईश्वरी साहू, रूपेंद्र साहू, बेलर परिक्षेत्र से विष्णु साहू, कौंदकेरा परिक्षेत्र से जगदीश साहू, पोखरा परिक्षेत्र से गोपाल साहू, जामगंव परिक्षेत्र से मनोहर साहू, कोपरा परिक्षेत्र के कमलेश साहू, पाण्डुका टीकम साहू, जिल पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू, शैलेन्द्र साहू, राजू साहू, युवा प्रकोष्ठ नूतन साहू, डॉक्टर गंगाराम साहू, अशोक साहू, नवीन कुमार साहू आदि उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट