गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 25 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का निशुल्क टीकाकरण के फैसले का स्वागत करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर (ग्रामीण) के पूर्व उपाध्यक्ष रतिराम साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए छत्तीसगढ़ में मानव समाज की सुरक्षा के लिए पूरी ताकत लगाते हुए हरसंभव कदम उठा रहे हैं। निशुल्क टीकाकरण से छत्तीसगढ़वासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
आगे कहा कि विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण की देश में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य विभिन्न राज्यों में भी विकराल की स्थिति बनी हुई है ऐसे संकट के समय में मानव जीवन को बचाने एकजुटता के साथ सभी का प्रयास होना चाहिए लेकिन भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय व प्रदेश स्तरीय नेताओं द्वारा लोगों की मदद करने के बजाय लगातार शासन प्रशासन की खामियां ढूंढने, लोगों को गुमराह कर बेवजह आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अखबारों में अपनी राजनीतिक वजूद दिखाने में ही लगे हुए हैं। चूँकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास वर्तमान समय में कोई काम नहीं है। कोरोना संक्रमण के चलते न ही कोई राजनीतिक कार्य कर पा रहे हैं ना कोई धरना-प्रदर्शन कर पा रहे हैं। जिसके चलते इन्हें बड़ी छटपटाहट होने लगी है। संक्रमितों की मदद करने के बजाय आरोप-प्रत्यारोप में ही लगे हैं, इससे किसी का भला होना नहीं है।
रतिराम ने कहा कि अभी वक्त आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है, व्यवस्था पर उंगली उठाने के बजाय लोगों को ठीक करने में हमारी क्या मदद होनी चाहिए, इस भूमिका का निर्वहन किया जाना चाहिए। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए राज्यपाल अनुसुइया उइके ने गत दिनों सभी राजनीतिक दलों से कहा था कि इस महामारी से निपटना हम सब का सामूहिक दायित्व और कर्तव्य है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर संकट के समय मे मानव जीवन को बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए। इस भयावह स्थिति में शासन, प्रशासन, चिकित्सा कर्मियों द्वारा स्थितियों को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं। श्री साहू ने लोगों से अपील भी की कि सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए संक्रमण से संबंधित शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अपने आप को सुरक्षित रखें।