गरियाबंद

जपं गरियाबंद को दीनदयाल उपाध्याय पंचायतीराज सशक्तिकरण पुरकार
25-Apr-2021 6:15 PM
जपं गरियाबंद को दीनदयाल उपाध्याय पंचायतीराज सशक्तिकरण पुरकार

छत्तीसगढ़ संवाददाता

गरियाबन्द, 25 अप्रैल। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जनपद पंचायत गरियाबंद को दीनदयाल उपाध्याय पंचायतीराज सशक्तिकरण पुरस्कार मिला। नौ क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए  जनपद पंचायत गरियाबंद चुना गया एवं 25 लाख रुपए का पुरस्कार मिला ।

पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्रदान करने हेतु 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस अवसर पर वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम  नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री भारत सरकार,  नरेन्द्र तोमर, केन्द्रीय पंचायत मंत्री, भारत सरकार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री  टी.एस.सिंहदेव एवं वरिष्ठ अधिकारी राज्य कार्यालय से शामिल हुए।

जिले से  कलेक्टर  नीलेश कुमार  क्षीरसागर , जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  चन्द्रकांत वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लालिमा ठाकुर, अध्यक्ष, जनपद पंचायत गरियाबंद,  शीतल बंसल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत गरियाबंद, सुश्री पदमिनी हरदेल, उपसंचालक, पंचायत, भी वीडियो काफसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

कार्यक्रम में  नरेन्द्र तोमर द्वारा सभी पंचायतों को विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु समस्त जिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात  प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत 5 हजार परिवारों को स्वामित्व पत्र व विजयी पंचायतों के खाते में बटन दबाकर राशि का हस्तांतरण करते हुए उदबोधन के अंत में सभी विजयी पंचायतों को बधाई ज्ञापित किये।

प्रधानमंत्री द्वारा जिला गरियाबंद से जनपद पंचायत गरियाबंद को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरूस्कार से पुरस्कृत किया गया। उक्त पुरुस्कार जनपद को 9 क्षेत्रों पेयजल, स्वच्छता, नवीनीकरणीय उर्जा, महिला एवं बाल विकास, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के विकास, रोजगार, आपदा प्रबंधन, शिक्षा एवं शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं मनरेगा, बिहान, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, ई पंचायत, समग्र विकास का उचित कियान्वयन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रदर्शन हेतु दिया जाता है।  प्रधानमंत्री  द्वारा जनपद पंचायत के खाते में बटन दबाकर सीधे 25 लाख रु. हस्तांतरित  किया गया एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र पुरुस्कार स्वरुप प्रदान किया।

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम में राज्य के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस की शुभकामनाए ज्ञापित करते हुए समस्त विजेता पंचायत को उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु बधाई दिया गया एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियां करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रीटी.एस.सिंहदेव सभी विजेता पंचायतों को शुभकामनाएं ज्ञापित किया एवं आगामी भविष्य में भी उत्कृष्ठ प्रदान करते हुए आभार व्यक्त किया।

इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने जनपद पंचायत गरियाबंद की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।उन्होंने कहा कि पंचायत ग्रामीण विकास के पहली सीढ़ी है और जनपद गरियाबंद के उत्कृष्ट प्रदर्शन से 9 क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति दिखाई दी है। उन्होंने आगे भी तरह से टीम भावना से मिलकर कार्य करने कहा है । वही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  चंद्रकांत वर्मा ने  इसे सामूहिक प्रयास बताते हुए जनपद की पूरी टीम एवं जनप्रतिनिधियों को बधाई दिए हैं । जनपद पंचायत गरियाबंद की सीईओ शीतल बंसल ने अपनी पूरी टीम की सराहना करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर एवं समस्त सदस्यों को बधाई दी है ।


अन्य पोस्ट