गरियाबंद

जिला अस्पताल में तीन घंटे पति को लेकर ऑक्सीजन के लिए भटकती रही, जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद भर्ती, कुछ देर बाद मौत
24-Apr-2021 7:56 PM
जिला अस्पताल में तीन घंटे पति को लेकर ऑक्सीजन के लिए भटकती रही, जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद भर्ती, कुछ देर बाद मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 24 अपै्रल।
जिला अस्पताल में चिकित्सा के लिए एक महिला तीन घंटे तक पति को लेकर ऑक्सीजन और अस्पताल में दाखिले के लिए भटकती रही, लेकिन ऑक्सीजन नहीं होने के कारण उसे दूसरी जगह जाने को कहा गया। जन प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद भर्ती किया गया। लेकिन मरीज की हालत बहुत गंभीर होने और पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई। 

गरियाबंद के पास के ग्राम से महिला अपने 45 वर्षीय पति को गुरुवार रात में जिला अस्पताल लेकर आई, जिसमें उसके पति की हालत बेहद नाजुक थी। जिसे ऑक्सीजन की बहुत जरूरत थी, महिला ने जिला अस्पताल में मरीज को दाखिल करवाना चाहा किन्तु डॉक्टर ने अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण रेफर करने को कहा। किन्तु लॉकडाउन और किसी भी निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था और बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण, और ले जाने के लिए वाहन की अनुपलब्धता के कारण और मुख्य रूप से अपने पति के प्राथमिक उपचार हो जाए, तदुपरांत वो सुबह कैसे भी रायपुर अस्पताल ले जाने को लेकर मदद की गुहार लगाई। आनन फानन में नगर के गणमान्य हस्ती और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद ऑक्सीजन के साथ मरीज को भर्ती किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष और अन्य गणमान्य के मदद के लिए साथ आने पर ऑक्सीजन के साथ मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, किन्तु मरीज की हालत बहुत खराब होने के कारण और चिकित्सा के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण उसने रात में ही दम तोड़ दिया। 
इस संबंध में सीएचओ एच आर नवरत्ने से ‘छत्तीसगढ़’ ने बात करने संपर्क किया गया, लेकिन नहीं हो पाया।
 


अन्य पोस्ट