गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 अप्रैल। स्थानीय गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटेवा में डाकघर कार्यालय के बाहर कोरोना पॉजिटिव एक अधेड़ ने रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक खिलावन यादव (52 वर्ष) ग्राम पटेवा का ही रहने वाला था और गोबरा नवापारा के एक प्राइवेट कॉलेज में चपरासी था। गत 19 अप्रैल को वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसके साथ उसकी पत्नी और पुत्र भी पॉजिटिव पाए गए थे। पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी होम आइसोलेशन में थे। 22 अप्रैल की रात 11 बजे अचानक मृतक चुपचाप घर से निकला, उस वक्त परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। जाते-जाते मृतक ने घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था। रात ढाई बजे जब मृतक का पुत्र उठा तो पिता को घर में न पाकर बाहर निकलकर देखने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था। इस पर उसने ग्राम में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को फोन किया, जिसके बाद उसके रिश्तेदारों ने घर का दरवाजा बाहर से खोला और फिर सभी ग्राम में मृतक की खोज करने लगे। काफी देर खोजने के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो सभी वापस आकर सो गए।
कल 23 अप्रैल की सुबह 5 बजे एक युवक ने ग्राम के ही डाकघर कार्यालय के बाहर मृतक को फांसी पर लटकते देखा। लाश को देखने से लग रहा था कि मृतक ने अपने साइकिल पर खड़े होकर पहले तो गले में फंदा कसा और फिर साइकिल को गिराकर फांसी पर झूल गया। मामले की जानकारी मिलने पर गोबरा नवापारा थाना के सब-इंस्पेक्टर श्रवण मिश्रा ने शव को अभनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
बताया जाता है कि सूचना दिए जाने और एसडीएम अभनपुर द्वारा निर्देशित किए जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी घंटों मौके पर नहीं पहुंचा। इसके चलते लाश सुबह 10.30 बजे तक यूं ही फांसी पर टंगी रही। इसके बाद पुलिस द्वारा मानवता दिखाते हुए लाश को सुरक्षित उतरवाया गया, जिसे सरपंच प्रतिनिधि राजू पाल द्वारा निजी वाहन की व्यवस्था कर अभनपुर भी भिजवाया गया।