गरियाबंद

रेप, गिरफ्तार
28-Mar-2021 3:21 PM
रेप, गिरफ्तार

गरियाबंद, 28 मार्च।  महिला के घर में घुसकर रेप   करने वाले आरोपी को 24 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  
शुक्रवार को सिटी कोतवाली गरियाबंद में आकर प्रार्थिया द्वारा  लिखित शिकायत पेश कर थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो को बताई कि ग्राम चिखली आवास  निवासी कामेश्वर उर्फ कामेश विश्वकर्मा द्वारा  घर में घुसकर रेप किया तथा इसकी जानकारी किसी को देने पर तुम्हारे बच्चों को जान से मार दूंगा कहकर धमकी दी।

तलाश के दौरान आरोपी कामेश्वर उर्फ कामेश विश्वकर्मा  को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पीडि़त महिला के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार किया गया।  जिसे शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। 
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो, उप निरीक्षक चन्दन सिंह मरकाम, प.आर. डिगेश्वर साहू, आर. डिलोचन रावटे, संजय सूर्यवंशी, रविशंकर सोनवानी दिलीप तिवारी, म.आर. निलकुसुम खलखो की सराहनीय भूमिका रही। 
 


अन्य पोस्ट