गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 27 मार्च। पिछले दिनों विश्व जल दिवस के अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने एक पत्र के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री जल शक्ति मंत्रालय गजेंद्र सिंह शेखावत से कहा है कि मैं पुन: आपका ध्यान विनम्रता पूर्वक छत्तीसगढ के संदर्भ में आकृष्ट करना चाहूंगा कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल-जीवन मिशन के लिए आबंटित राशि का सदुपयोग प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्रीय मापदण्डो के अनुसार नहीं किया जा रहा है, तथा अनेकों बार निर्णय को बदला गया है। इस कारण केन्द्र घोषित लक्ष्य को प्राप्त करने में हमारा राज्य काफी पीछे हो गया है, कुछ जिलो को छोडकर शेष जिलो में अभी जल-जीवन के मिशन के क्रियान्वित नहीं हुआ है, जिसके कारण आसन्न गर्मी के मौसम में अनेक क्षेत्रो में पेय जल संकट उत्पन्न हो सकता है। वर्तमान में इसी मिशन के कार्यो की जानकारी हेतु छत्तीसगढ में पहुंची केन्द्रीय टीम को भी सही तथ्य अवगत कराना जरूरी है, अत: केन्द्र व राज्य स्तर पर समग्र रूप से समीक्षा की आवश्यकता है तथा राशि आबंटन में पारदर्शिता लाना आवश्यक है कृपया लोक हित में उक्त आशय हेतु दिशा निर्देश देने का महति कष्ट करेंगे।