गरियाबंद

गोबरा नवापारा में दोपहर तक 16 पॉजिटिव
27-Mar-2021 2:13 PM
गोबरा नवापारा में दोपहर तक 16 पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 मार्च।
स्थानीय गोबरा नवापारा में शनिवार दोपहर तक 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोरोना टेस्ट में ये सभी पॉजिटिव मरीज की पुष्टि एंटीजन टेस्ट में हुई है। सभी पॉजिटिव मरीज नगर के अलग-अलग वार्डों के हंै।

कोरोना की नई लहर को लेकर प्रशासन ने कहा कि आप सर्दी-खांसी है, तो छुपाये नहीं, बल्कि टेस्ट कराये और इसकी जांच कराये। कोरोना महामारी का इलाज केवल इंसान की अपनी जागरूकता है। सभी अंचल वासियों से कोरोना से जुड़ी सभी गाइड लाइन का पालन करने की अपील विधायक धनेन्द्र साहू, तहसीलदार  के.के.साहू , नगर निरीक्षक कृष्ण चंद सिदार, गोबरा  नवापारा नगर पालिका सीएमओ राजेंद्र पात्रे, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी उपाध्यक्ष चतुर सिंग जगत सहित जनप्रतिनिधियों ने अपील की है

 


अन्य पोस्ट