गरियाबंद

समर्पण निधि संकलन में योगदान देने वाले रामभक्तों का सम्मान
24-Mar-2021 4:00 PM
 समर्पण निधि संकलन में योगदान देने वाले रामभक्तों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 मार्च।
अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए हसदा मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में समर्पण निधि संकलन में योगदान देने वाले रामभक्तों को मंगलवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
रामभक्तों को संबोधित करते हुए उपस्थित अतिथियों ने कहा कि निश्चित तौर पर सभी रामभक्तों का कार्य सराहनीय रहा। जिसके फ लस्वरूप क्षेत्र से 1 लाख 21 हजार रूपए से भी अधिक की समर्पण राशि हसदा मंडल द्वारा संग्रहित कर प्रदान की गई।

 इस दौरान श्री राम मंदिर समर्पण निधि समिति संयोजक अनिल अग्रवाल, पंडित गोविन्द तिवारी, सह संयोजक रूपचंद साहू, नगर सह संयोजक आकाश जैन, मनीष जैन, खंड कार्यवाह गोपाल साहू, सह कार्यवाह हेमंत साहू, प्रचार-प्रसार प्रमुख जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, निकेश पटेल, मंडल संयोजक श्रीमती हेमलता साहू, बुधेश्वर साहू, प्रीतम साहू, मंडल कार्यवाह चुम्मन साहू, डमरू तारक सरपंच ठेल्काबाँधा, सूरज तारक व कलाराम तारक, चेतन साहू दादरझोरी, दूजराम साहू, विष्णु साहू, राधेश्याम साहू, गुलशन साहू हसदा, तुकेंद्र साहू, गजाधर साहू, लोकेश साहू, कमलेश साहू, चुम्मन साहू मानिकचौरी, गजेन्द्र साहू, महेंद्र, जोगीराम साहू पटेवा, कुलेश्वर साहू, मोहन साहू, घनश्याम साहू, संजय शर्मा खोला, चंद्रशेखर साहू, एवन साहू पिपरौद, मिथलेश साहू, पुष्पराज साहू सहित अन्य रामभक्त उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट