गरियाबंद

पुलिस के कार्यों को और बेहतर करने पर जोर, एसपी ने ली थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग
21-Mar-2021 4:51 PM
पुलिस के कार्यों को और बेहतर करने पर जोर, एसपी ने ली थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 मार्च।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने गरियाबंद पुलिस के कार्यों को और बेहतर करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली। 
शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में क्राईम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक  द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को शीघ्र अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत निकाल के संबंध में फटकार लगाई। उन्होंने  कहा कि थाना स्तर पर विवेचकों का मीटिंग लेकर लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत की संख्या कम हो।

बैठक में आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गुण्डा-बदमाशों में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। होली त्यौहार में कोरोना के गाईड लाईन का पालन करते हुये आमजन के द्वारा होली त्यौहार मनाने के लिए शांति समीति का बैठक लेने के दिये निर्देश देते हुए  कहा कि जन चौपाल के माध्यम से ‘अभिव्यक्ति’, यातायात के नियमों का  अंजोर रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। विशेष कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करें। साथ ही साथ सीसीटीएनएस में ऑनलाईन एफ.आई.आर, डाटा सिंक, रोजनामचा एंट्री, कॉमन डेसबोर्ड का उपयोग के संबंध में थाना प्रभारियों को विशेष रूचि लेकर कार्य करने के दिये निर्देश एवं सीसीटीवी कैमरें का प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने कहा की सीसीटीवी कैमरा सही चालू हालत में है कि नही साथ ही रिकार्डिंग हो रहा है कि नही की जानकारी हमेशा थाना प्रभारी को होना चाहिए।

एसपी ने बीट सिस्टम को मजबूत करने के लिए थाना प्रभारियों को थानों में बीट बनाकर बीट प्रभारियों को अपने-अपने बीट भ्रमण के लिए भेजने के निर्देश दिए। 
क्राईम मीटिंग में अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद/मैनपुर रूपेश डाण्डे, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, थाना प्रभारी गरियाबंद, थाना प्रभारी राजिम, थाना प्रभारी, पाण्डुका, थाना प्रभारी फिंगेश्वर, थाना प्रभारी छुरा, थाना प्रभारी अजाक, थाना मैनपुर, थाना प्रभारी देवभोग के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट