गरियाबंद

आयुष्मान योजना लाभकारी, जल्द पंजीयन करवाएं-सिन्हा
14-Mar-2021 7:29 PM
आयुष्मान योजना लाभकारी, जल्द  पंजीयन करवाएं-सिन्हा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 14 मार्च । नगर पालिका के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सभापिति वंश गोपाल सिन्हा ने बताया कि गरीब और मध्यम तपके के लोगो की चिंता करते हुए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा लागू सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना, आयुष्यान भारत योजना अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र में वार्डवार आयुष्यमान कार्ड  बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए अलग अलग वार्डो में कैंप लगाकर कार्ड बनाए जा रहे है।

 शनिवार को उन्होने बजरंग चौक में लगे कैंप का निरीक्षण  किया और लोगो से आयुष्मान कार्ड बनाने पंजीयन कराने की अपील की। सभापति सिन्हा ने बताया कि कैंप मैं कार्ड बनाने लोगों की भीड़ लग रही है, लगभग 150 परिवारों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पंजीयन कराया है, उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि 31 मार्च के पहले अपना व अपने परिवार के सदस्यो का पंजीयन करावे।

 उन्होंने बताया कि इस योजना से प्रत्येक परिवार को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑपरेटर खिलेन्द्र धुव्र, पुरुषोत्तम सिन्हा, नोखे यादव मौजूद थे।


अन्य पोस्ट