गरियाबंद

राजिम मेला ड्यूटी में आए पुलिस जवानों से एसपी ने की चर्चा
26-Feb-2021 4:53 PM
राजिम मेला ड्यूटी में आए पुलिस जवानों से एसपी ने की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 फरवरी ।
राजिम मेला ड्यूटी में  विभिन्न जिलों से आए पुलिस जवानों को मेला ड्यूटी के संबंध में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।  इस दौरान पुलिस जवानों के स्वास्थ्य के संबंध में हालचाल पूछा एवं ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी खराबी होने पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने हेतु कहा गया। 

मेला ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस जवानों को ड्यूटी के दौरान हमेशा मास्क पहनने एवं समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइजर करने को कड़े निर्देश दिए। इसी दौरान पुलिस कप्तान के द्वारा मेला के विभिन्न स्थलों का पैदल निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ मेला ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए जाने वाले पुलिस जवानों के ऊपर दंडात्मक करने हेतु निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा मेला ड्यूटी में तैनात समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को पी.पी.टी. के माध्यम से यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताए गया।
 


अन्य पोस्ट