गरियाबंद

पांच दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा शुरू, 18 जिले की टीम लेगी भाग
25-Feb-2021 5:02 PM
 पांच दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा शुरू,  18 जिले की टीम लेगी भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 25 फरवरी।
जनपद पंचायत छूरा के अन्तर्गत जनपद क्षेत्र18 के आश्रित ग्राम पंचायत खरखरा के ही ग्राम खरखरा में करेज युवा क्रिकेट क्लब  के तत्वावधान में  24 से 28 फरवरी तक  राज्य स्तरीय पांच दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।  
राज्य स्तरीय टेनिस बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ के मुख्य अतिथि कांग्रेस के खेल एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव आकाश दीक्षित थे।  अध्यक्षता क्षेत्रिय जनपद सदस्य व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ने किया। विशेष अतिथि बतौर ग्राम पंचायत खरखरा के सरपंच केदार धु्रव, मेजर संत राम यादव, सामाजिक कार्यकर्ता शीतल धु्रव, मनोज पटेल, सचिव भीषम कोषले, पंच धानूराम सोनवानी उपस्थित थे। 

अतिथों द्वारा क्रिकेट ग्राउंड में  स्टम्प, बेट, बाल एवं पिच में पूजा अर्चना कर फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा मंच पर साझा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आकाश दीक्षित ने कहा कि खेल हमे सद्भावना पूर्वक खेला जाना चाहिए। इससे मैतृपूर्ण सम्बन्ध स्थापित होता है। इस खेल के माध्यम से परिचय के साथ साध ग्राम का भी नाम रौशन होता है कहा। 

वही अध्यक्षता कर रहे जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि हर व्यक्ति के अन्दर  भगवान श्री कृष्ण के सोलह कला में से कोई एक न एक कला अवश्य होती है। जिसमे एक खेल कला खेल भी है। अपने अन्दर छुपी हुई उस एक कला को पहचान उस पर फोकस करे और आगे बढ़े। वही आपका भविष्य तय करेगा। इस प्रतियोगिता में राज्य के कुल अ_ारह जिलों के टीम ने भाग लिया है। 

इस मौके पर आयोजक समिति  के अध्यक्ष नागेश साहू, उपाध्यक्ष देव साहू,संरक्षक दिनेश साहु, करेज टीम के कप्तान लोकेश सोनवानी, सदस्यों में लच्छी, पालेश्वर, कोमल, हरीश, ओंकार, कांस्टेबल सांडिल्य, सुखबती सहित शुभारंभ के प्रम मैच के प्रतिभागी टीम इलेवन छुरा तथा इलेवन कोमाखान के खिलाडिय़ों सहित  बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट