गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 19 फरवरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा नेशनल यूथ एडवेंचर प्रोग्राम गोवा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के उत्कृष्ट 149 स्काउट/ गाइड/ रोवर/ रेंजर/ स्काउट मास्टर/ गाइड केपटीन सम्मिलित हुए। छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल तांडे, जिला सचिव रोमन लाल साहू व डीओसी (स्काउट) आशीष साहू के मार्गदर्शन में 6 सदस्यों ने भाग लिया।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त अर्जुन धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में रोवर लीडर दुर्गेश साहू, स्काउट मास्टर हिरऊ राम साहू, शंकर लाल यदु, रोवर यशवंत साहू, विशाल रात्र शामिल हुए द्य जहाँ गोवा की प्राकृतिक वादियों, संस्कृति को करीब से देखने सीखने का अवसर मिला। गोवा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माँ शांतादुर्गा मंदिर, मंगेशी मंदिर, माँ चामुंडेश्वरी महामाया मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर, पहाड़ी पर विराजित भूतनाथ मंदिर, विश्व प्रसिद्ध चर्च जहां 400 साल से भी अधिक प्राचीन संत की स्थूल रूप शरीर का दर्शन किए, जिनके बारे में कहा जाता है कि हर 10 वर्ष में उनके खून का परीक्षण किया जाता है तो उसमें जीवित व्यक्ति की भांति रक्त प्रवाह होता रहता है।
गोवा के सुप्रसिद्ध कोको बीच, कलंगुट बीच, बागा बीच, सीरतोना बीच, अंजोना बीच, कोलवा बीच में लहरों के साथ स्विमिंग, पैराग्लाइडिंग कर वोटिंग किए द्य बोटिंग के दौरान डॉल्फिन मछली की उछाल को करीब से निहारने का मौका मिला द्य गोवा की प्राचीन स्मारक फोर्टअगोड़ा, लाइटहाउस, स्नोपार्क, साइंस सिटी देखे।
समुद्र के बीच में विशाल क्रूज पर गोवा की पारंपरिक नृत्य के साथ डीजे की धुन पर थिरकने का लुत्फ उठायाद्य एडवेंचर के अंतर्गत अनेक साहसिक गतिविधि किए। कैम्प फायर के अंतर्गत विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्यों का मंचन किया गया, जिसमें राजस्थान का सुप्रसिद्ध घूमर नृत्य, पंजाब का भांगड़ा, कश्मीर की कठपुतली नृत्य एवं प्रेरक प्रसंग के साथ नाटक, वेस्ट बंगाल, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक का पारंपरिक नृत्य देखने को मिला। वही जिला छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा जंबूरी सांग पर करमा नृत्य की सुमधुर प्रस्तुति दी गईद्य छत्तीसगढ़ी गीत एवं निनाद भी दिया गया द्य सभी शिविराथियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधि के रूप में जिला प्रशिक्षण आयुक्त अर्जुन धनंजय सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकृति प्रेम का अद्भुत संगम है गोवा। जहां विभिन्न जाति, धर्म के लोग एक साथ सर्वधर्म समभाव का संदेश देते हुये भाईचारा के साथ निवास करते हैंष देश-विदेश के हजारों सैलानियों के प्रतिदिन आवागमन के बावजूद गोवा की स्वच्छता, सादगी एवं अनुशासन अनुकरणीय है। प्रत्येक व्यक्ति की देश के प्रति समर्पण का भाव अनूठा है । प्रत्येक व्यक्ति कोविड 19 के प्रोटोकाल का स्वस्फूर्त पालन करते हैं। बिना मास्क के घर से निकलना प्रतिबंधित है। जगह-जगह पर सैनिटाइजर, कोरोना टेस्टिंग की समुचित व्यवस्था की गई है। प्रत्येक घरों में नारियल, काजू, बादाम, किशमिश के पौधे लगे हुए हैं।
जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर, प्राचार्य एन. सी. साहू, से.नि. व्याख्याता एवं स्काउट मास्टर के. आर. सिन्हा, डीओसी (गाइड) श्रीमती सीमा साहू, विकासखंड सचिव हीरासिंग यादव, प्रदीप मिश्रा, रामप्रसाद साहू, शिवशंकर कंवर, रोवर लीडर सुनील देशलहरे, जिला टेक्नीकल प्रभारी चैतन्य यदु, जिला मीडिया प्रभारी पुरन लाल साहू, जिला क्वॉर्टर मास्टर प्रेमलाल साहू, स्काउट मास्टर लूकेश्वर प्रधान, देशराम धनुषधारी, प्रधानपाठक निर्भय राम ठाकुर, वरिष्ठ शिक्षक सी.आर. सिन्हा, एम. आर. देवांगन, बी.एल. तारक, एम.एल. सेन, उखराज ध्रुव, उमेश ढीढी, चन्द्रभूषण निषाद ने एडवेंचर में सफलतापूर्वक भाग लेने के लिए बधाई दी।