गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 13 फरवरी। छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सोरिद रमई पाठ में आंगनबाड़ी भवन एवं महिला स्व सहायता भवन का लोकार्पण समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक अमितेश शुक्ल का ग्रामीणजन द्वारा स्वागत किया गया। सोरिद के भुजिया पारा में आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया गया एवं सभा को संबोधित करते हुए सभी को एक परिवार की सदस्य मानते हुए मोहल्ले वासियों की मांग पर सीसी रोड की घोषणा की है।
श्री शुक्ल ने गांव की मुख्य गली से होते हुए गांव के मध्य में निर्मित महिला स्व सहायता भवन का लोकार्पण किया एवं गांव की भ्रमण करते हुए श्री शुक्ल प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल मुख्य मंच गौरा चौक के पास सभा को संबोधित किया।
सोरिद के ग्राम वासियों द्वारा श्री शुक्ल को गांव के शीतला माता मंदिर जीर्णोद्धार के लिए मांग पत्र सौंपा गया। जिन्होंने शीतला माता मंदिर जीर्णोद्धार के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। ग्राम वासियों ने विधायक के पास विद्युत कटौती की समस्या को प्रमुखता से रखा गया जिसे गंभीरता से लेते हुए निराकरण करने का आश्वासन दिया एवं अन्य समस्याओं को स्थानीय कांग्रेसियों को संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा निराकरण करवाने का निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरा, विशिष्ट अतिथि अशोक दीक्षित (मक्खु) महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, पूरन सिंह ठाकुर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, प्रहलाद यदु सभापति कृषि जनपद पंचायत छुरा, पुष्पलता सिन्हा जनपद सदस्य, इंदर मन सिन्हा सेक्टर अध्यक्ष अकलवारा कार्यक्रम का संचालन संचालन इंदरमन सिन्हा व अभिनंदन पत्र चित्रसेन सेना द्वारा वाचन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमृत निर्मलकर,रिखीराम यादव, दीपक पांडे, चतुर राम निषाद, रेवाराम सेन, अग्नि, शत्रुघ्न सिन्हा, ताराचंद यादव, सोनसाय निषाद, कामता दीवान, हीरा सिंह, जीवन साहू, दयाराम, रोहित साहू, भारत दीवान, गोवर्धन ध्रुव, मन्नूलाल चौहान, गुलाब यादव, देव कुमार दीवान, बसंत राम यादव, चमन लाल दीवान, मोहनलाल ठाकुर, भूषण यादव, भूषण दीवान, मोतीराम, दिनेश यादव, गोविंद निषाद, जागेश्वर, खम्मन विश्वकर्मा, कुमारी बाई यादव, गोकरन मरकाम, गोपाल सिंह, तरुण मरकाम, तिलकराम सिन्हा, रामाधार, विष्णु राम नागेश, राजू मरकाम, देव कुमार, गोवर्धन,कोमलराम, लोचन दीवान, अकाश दिक्षित, राकेश ध्रुव ,पुनीत राम ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।