गरियाबंद

जल संसाधन एसडीओ पर दुव्र्यवहार का आरोप
04-Feb-2021 4:46 PM
जल संसाधन एसडीओ पर दुव्र्यवहार का आरोप

सहायक अभियंता संघ ने की शिकायत, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 4 फरवरी।
गरियाबंद जिले के जल संसाधन उपसंभाग देवभोग में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी आर.के सिंघई के खिलाफ सहायक अभियंताओं ने दुव्र्यवहार पूर्ण व्यवहार करने और वेतन कटौती की धमकी देने का  आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत संभागीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशिएन छत्तीसगढ़ एवं  अधीक्षण अभियंता जल संसाधन एंव भूल जल संर्वेक्षण मंडल रायपुर से की है। साथ ही एसडीओ को तत्काल हटाने की मांग की है, और मांग पूरा नही होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। 

जल संसाधन उप संभाग देवभोग के सहायक अभियंता डी.के पाठक ने लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि जल संसाधन उपसंभाग देवभोग के अनुविभागीय अधिकारी आर.के सिंघई द्वारा 28 जनवरी 2021 को दूरभाष में दुव्र्यवहार पूर्ण व्यवहार किया एंव देख लेने की धमकी दी देते हुए वेतन कटौती की भी धमकी दी। जिसकी लिखित शिकायत छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसो. के अध्यक्ष के साथ अधीक्षण अभिंयंता जल संसाधन एंव भू जल संर्वेक्षण मंडल रायपुर से किया गया है। श्री पाठक ने मांग की कि अनुविभागीय अधिकारी आर.के सिंघई को तत्काल देवभोग से हटाया जाए अन्यथा अनुविभागीय के समस्त कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने बाध्य होंगे।

छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन  के प्रांताध्यक्ष आर.के रिछारिया ने चर्चा में बताया कि देवभोग में पदस्थ जल संसाधन विभाग के सभी अभियंताओं ने एसडीओ  आर.के सिंघई के द्वारा उनके साथ किये जा रहे दुव्र्यवहार पूर्ण व्यवहार, गाली, गलौच एंव गोपनीय प्रतिवेदन में विपरित टिप्पणी लिखने वेतन कटौती की धमकी दी जाने की लिखित शिकायत की है, और एसो. के द्वारा पूर्व में भी एसडीओ आर.के सिंघई को समझाईश दी गई थी लेकिन उनके द्वारा लगातार अपने अधिनस्त कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा है जो गलत है, जिसकी शिकायत छत्तीसगढ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशियन द्वारा सचिव छत्तीसगढ़  शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर में किया गया है और श्री सिंघई को तत्काल देवभोग से हटाने की मांग किया गया है जल्द कार्यवाही नही होने पर एसो. के द्वारा आगे की कार्यवाही किया जायेगा।

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि सिंचाई विभाग देवभोग के एसडीओ आर.के सिंघई का व्यवहार ठीक नही है, उनके द्वारा क्षेत्र के जनता के साथ भी अच्छा व्यवहार नही किया जाता कई बार शिकायत मिला है, साथ ही हमेशा मुख्यालय से नदारत रहते है, ऐसे एसडीओं को तत्काल हटाया जाए, इसकी शिकायत कल मै स्वयं करूंगा। 

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे एंव जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि सिंचाई विभाग देवभेाग के एसडीओ आर.के सिंघई जनपद की बैठक में भी नही ंआते।  मंै जब जनपद सदस्य था तो उन्होंने मेरे साथ भी दुर्व्यवहार पूर्वक बात किया था, लगातार उनकी शिकायत मिल रही है, उनके द्वारा ऊंची पहुंच का धौस दिखाया जाता है।

श्री नेताम ने कहा,  ऐसे अधिकारी छत्तीसगढ सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं पर जहां पानी फेर रहे है वही सरकार की छवि को भी खराब करने पीछे नहीं हट रहे हैं।  श्री नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एंव जल संसाधन मंत्री से शिकायत कर उन्हें तत्काल देवभोग से हटाया जायेगा

क्या कहते है एसडीओ 

इस मेंसबंध में जल संसाधन उपसंभाग देवभोग के अनुविभागीय अधिकारी आर.के सिंघई ने  बताया कि उनके द्वारा कोई दुव्र्यवहार नहीं किया गया है। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कौन क्या शिकायत किया है। 
 


अन्य पोस्ट