गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 फरवरी। आम बजट पर भाजपा के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड-19 की वजह से अप्रत्याशित रूप से बढ़ी हुई आर्थिक चुनौतियों के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा अभूतपूर्व बजट पेश किया गया है। बजट में कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए बड़े वित्तीय प्रावधान के साथ-साथ अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसरो में बड़ी वृद्धि के प्रयास किए गए हैं।
श्री देवांगन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पहली बार ‘राष्ट्रीय भाषा अनुवाद मिशन’ की घोषणा तथा आदिवासी क्षेत्र में ‘एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय’ की स्थापना की बात कही गई है। जहाँ एक ओर सरकार ने बजट में शिक्षा को गांव-गांव पहुंचाने का प्रयास किया है, वहीं दूसरी ओर हेल्थ के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है। सरकार ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की घोषणा की है। कृषि बजट से किसानों को लाभ मिलेगा तथा अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। बजट के माध्यम से सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों के फायदे के लिए ‘ऑपरेशन ग्रीन स्कीम’ लाई जाएगी। कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए पशुधन, डेयरी व मत्स्य पर विशेष जोर दिया गया है।
युवा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि बजट में ग्रामीण आधारभूत ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम सेक्टर के लिए दोगुना धन का प्रावधान हैं। बुजुर्गों को टैक्स में छूट के साथ ही बजट में कोई टैक्स नहीं बढ़ाया गया है। सभी वर्गों का ध्यान रखकर आम जनता के जीवन में गुणवत्तापूर्ण बदलाव लाने का विशेष प्रयास किया गया है।
आवास, स्वच्छता, जल, पर्यावरण व शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षेत्रों पर विशेष पहल किया गया है। यह बजट लोककल्याणकारी, सर्व समावेशी के साथ- साथ आत्मनिर्भर भारत को गति देने वाला है.