गरियाबंद

राम मंदिर निर्माण धन संग्रह के लिए गांवों में बैठकों का दौर
12-Jan-2021 4:15 PM
राम मंदिर निर्माण धन संग्रह के लिए गांवों में बैठकों का दौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 जनवरी।
अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह के लिए गांवों में अब तैयारी बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है। फिंगेश्वर विकासखंड के पंचायत बोंडक़ी में ग्रामवासियों द्वारा बैठक आहुत की गई।

बैठक में सर्वप्रथम ग्रामवासियों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकालकर गांव के मुख्य चौक में भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि भगवान श्रीराम हम छत्तीसगढ़ वासियों के भांजे हैं, उनका ननिहाल हमारे छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में है इसी से प्रेरणा लेकर हम सब अपने भांजे को भगवान समझकर पूजते हैं और उसका पैर छूकर प्रणाम करते हैं। 492 सालों की चिर प्रतीक्षा के बाद भगवान राम के जन्मभूमि अयोध्या नगरी में भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है और हम सबका सौभाग्य है कि हम हमारे आराध्य देव का मंदिर बनते देख रहे हैं। जब मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने टोलियां आएंगी तो स्वस्फूर्त होकर आप सब सहयोग करें। 

सरपंच रामजी साहू ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का सूक्ष्म योगदान हो यही धन संग्रह करने की मंशा है। धन तो कोई भी अकेले ही दे सकता है लेकिन अधिकतम लोगों का यश इसमें जुड़ी रहे तो यह मंगलकारी होगा। बैठक में बेदराम साहू, गुलाब पटेल, हरिचंद साहू, होरीलाल पटेल डोमन साहू, नेतराम सिन्हा, भागी साहू, पोहत पटेल, डायल धु्रव, दिनेश दिवान, खेलावन धु्रव, जोहत बैगा सहित ग्राम पटेल, पंचगण व ग्रामवासी शामिल हुए। 
 


अन्य पोस्ट