गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 जनवरी। श्री राजीव लोचन भागवत परिवार धौराभांठा/नवापारा राजिम एवं समस्त ग्राम वासी द्वारा श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 01 फरवरी से 07 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसके कथावाचक वृंदावन धाम के पं. शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री है।
ग्राम धौराभाठा में आयोजित इस कथा में प्रतिदिन दोपहर 02 से संध्या 05 बजे तक प्रवचन किया जाएगा। कथा का शुभारंभ रविवार 01 फरवरी को सुबह कलश यात्रा-श्रीगणेश पूजा के बाद श्री शिव महापुराण का महात्म्य वर्णन के साथ कथा का शुभारंभ किया जायेगा।
कथा के दूसरे दिन सोमवार 02 फरवरी को शिव महिमा ज्योतिर्लिंग प्रकट एवं रुद्राक्ष महत्व,तीसरे दिवस 3 फरवरी को त्रिवेदों में शिव जी का श्रेष्ठत्व वर्णन, 4 फरवरी को त्रिपुरासुर व जलंधर व भस्मासुर कथा एवं शिव लीला,5 फरवरी को सती चरित्र एवं पार्वती शिवजी विवाह महोत्सव,6 फरवरी को श्री कार्तिकेय जन्म एवं श्री गणेश जन्म,7 फरवरी को श्री शिव अवतार द्वादश ज्योतिर्लिंग महिमा वर्णन,7 फरवरी को कथा विराम एवं हवन पूजा, 8 फरवरी को विशाल भोजन भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के संरक्षक गण मेहतरु राम साहू,छांटा,रामा साहू रक्शा,मदन साहू रक्शा, अमीरचंद साहू परसदा जोशी, चंपालाल साहू,राकेश साहू,खोरबाहरा साहू राजिम, छन्नु राम साहू धौराभाठा, चिंताराम साहू,चंद्रहास साहू, राधेश्याम,गेंदालाल,सरजू राम कुरुद,लोकेश साहू छांटा सहित अन्य ग्राम वासी लगे हुए हैं।


