गरियाबंद

कांग्रेस के आरोप औचित्यहीन, बेबुनियाद और तथ्यहीन-नपा अध्यक्ष
30-Jan-2026 5:00 PM
कांग्रेस के आरोप औचित्यहीन, बेबुनियाद और तथ्यहीन-नपा अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 30 जनवरी। नवापारा नगर में कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर पालिका के खिलाफ लगाए गए आरोपों को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ओमकुमारी साहू ने सिरे से खारिज करते हुए उन्हें औचित्यहीन, बेबुनियाद और तथ्यहीन बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर पालिका द्वारा लिए जा रहे सभी कर और शुल्क शासन एवं पालिका प्रशासक की निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप हैं।

नपा अध्यक्ष ने कहा कि संपत्ति कर शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार लिया जा रहा है, जिसकी दर अन्य नगरपालिकाओं की तुलना में कम है। इसी प्रकार नल कर शुल्क भी शासन के तय नियमों के तहत ही वसूला जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में संपत्तिकर दाताओं से 180 रुपए तथा गैर संपत्तिकर दाताओं से 80 रुपए लिए जाते थे, और वही दरें वर्तमान में भी लागू हैं।

उन्होंने बताया कि नवापारा नगर में विगत 10 माह के भीतर दो नई राशन दुकानों की सौगात नगरवासियों को मिली है। जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के पांच वर्षों के कार्यकाल में राशन दुकानों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई थी। वर्तमान में शासन के प्रयासों से राशन दुकानों की संख्या 6 से बढ़ाकर 8 कर दी गई है। साथ ही शासन के नियमानुसार कोर सिस्टम के तहत राशन वितरण प्रणाली लागू की गई है।

नगरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड के समीप रायपुर मुख्य मार्ग पर नई राशन दुकान खोलकर नागरिकों को राहत दी गई है। वार्ड क्रमांक 18 में निर्मित 11 दुकानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस विषय का बार-बार उल्लेख किया जा रहा है, जबकि कांग्रेस के पांच वर्षों के कार्यकाल में इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। नगर पालिका अध्यक्षा ने कहा कि नवापारा नगर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए नगर पालिका पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके अंतर्गत शासन के नियमानुसार 100 वर्गफुट तक के व्यावसायिक वेंडर से 80 रुपए प्रतिमाह सफाई शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि व्यावसायिक ठेले एवं खोमचे से मात्र 50 रुपए शुल्क लिया जा रहा है।

नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार और झूठा बताते हुए कहा कि नगर पालिका पारदर्शिता के साथ जनहित में कार्य कर रही है और आगे भी नगरवासियों के हित में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।


अन्य पोस्ट