गरियाबंद
नवापारा राजिम, 20 जनवरी। श्रीलोमश ऋषि आश्रम कल्पवास में पार्थिव 12 ज्योतिर्लिंग का निर्माण एवं रुद्राभिषेक,मौनी अमावस्या पर प्रात: सभी कल्पवासी त्रिवेणी में स्नान करके दोपहर 12 बजे पार्थिव 12 ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक में भागीदार बने। इस अवसर पर पंचकोशी धाम के यात्री भी अपनी यात्रा पूर्ण कर लोमश ऋषि आश्रम में रुक कर रात्रि विश्राम किया,लगभग 2000 भक्तों की इस समूह को शहद से 12 पार्थिव ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक संपन्न होने के बाद सायं 4 बजे पंडित कन्हैया प्रसाद तिवारी,पंडित राघव वैष्णव, सिद्धेश्वरानंद महाराज, आचार्य रमाकांत महाराज,डॉ. पन्नालाल वशिष्ठ,संत शत्रुघ्न,संत महेंद्र ने संबोधित किया। रुद्राभिषेक संपन्न करने कुरुद से पंडित राघव वैष्णव आए हुए थे। आज की इस सत्संग सभा में हजारों पंचकोशी यात्री रमेश साहू, डॉ.पन्नालाल सपत्नीक,महेंद्र फिरत एवं शत्रुघ्न सपत्नीक द्वारा रुद्राभिषेक संपन्न किए।
वहीं कार्यक्रम के दौरान आरती पश्चात प्रसाद वितरण के साथ सत्संग कार्यक्रम विराम लिया।


