गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 14 जनवरी। जिला गरियाबंद के वनांचल क्षेत्र छुरा तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार डोनेश साहू का राधिका कुंज,में भव्य सम्मान किया गया। लोक सेवा अधिकारी के रूप में उनकी कर्तव्यनिष्ठा,सकारात्मक सोच और जनसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए समाज के गणमान्य नागरिकों ने उनका सम्मान किया।श्री साहू जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और किसानों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं,जिससे उनकी कार्यशैली की प्रशंसा दूर-दूर तक हो रही है।
राधिका कुंज के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित सामाजिक पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार डोनेश साहू को भगवा शाल,श्रीफल एवं पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया।यह स्वागत-सम्मान छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू,जिला पंचायत सदस्य लेखराम ध्रुवा,नगर पंचायत छुरा के पूर्व अध्यक्ष खोमन चंद्राकर एवं वैद्यराज ओमप्रकाश साहू द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक नेता ईश्वरी साहू,बालाराम साहू, त्रिलोचन साहू,रामकुमार साहू,फलेंद्र साहू, धनंजय साहू,पूर्व पार्षद तुलसी साहू, राजू परमार,नूतन साहू,जागेश्वर साहू, डॉ.ओमप्रकाश साहू,मोती निषाद, जीवनलाल साहू, देवकी साहू, मधु नथनी,पूर्व पार्षद नंदी शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।सम्मान समारोह में राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने नायब तहसीलदार डोनेश साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप इसी तरह निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करते रहें और लोक सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करें,ताकि क्षेत्र के किसानों और आमजन की समस्याओं का समाधान शीघ्र और सरलता से हो सके।सम्मान से अभिभूत नायब तहसीलदार डोनेश साहू ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा सेवा भाव से कार्य करते रहेंगे और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से प्रयासरत रहेंगे।


