गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 जनवरी। राजिम नगर पंचायत की बहु प्रतीक्षित मांग नगर पालिका की उन्नयन किए जाने की मांग को जन भावनाओं के अनुरूप नगर पालिका का दर्जा प्रदान किए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, राजिम विधायक रोहित साहू को माता राजिम जयंती के पावन अवसर पर 7 जनवरी को राजिम नगर की गणमान्य नागरिकों की ओर से नगर पंचायत परिवार के द्वारा लडडू से तौल कर स्वागत सम्मान अटल घाट के सामने किया जायेगा। साथ ही नगर में हो रहे निर्माण कार्यों का लोकार्पण जिसमें वार्ड क्रमांक 15 में पुस्तकालय निर्माण कार्य,वार्ड क्रमांक 06 में सत्ती माता मंदिर के पास शेड निर्माण,वार्ड क्रमांक 12 दमौहा पारा में दुर्गा रंगमंच के पास टीन शेड निर्माण कार्य,सर्व समाज मंगलिक भवन पेवर ब्लॉक कार्य, वार्ड क्रमांक 02 में गरीबनाथ मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य,वार्ड क्रमांक 12 में शेड का निर्माण आदि कार्यों का लोकार्पण तथा वार्ड क्रमांक 05 में अशोक शर्मा घर से विनोद शर्मा के घर तक सी सी रोड का निर्माण कार्य,टीन शेड निर्माण कार्य टिकुरिया पारा,टीन शेड निर्माण कार्य कन्या शाला में,टीन शेड निर्माण कार्य भूतेश्वर मंदिर,सी सी रोड निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 06 मोरहा तालाब, वार्ड क्रमांक 06 में गुरुदेव राइस मिल से लीला सेन घर तक सी सी रोड निर्माण कार्य, टीन शेड निर्माण कार्य सुभाष चौक, टीन शेड निर्माण कार्य गौशाला के पास, मंगल भवन सौंदर्यीकरण कार्य वार्ड 07, छात्रावास जीर्णोद्धार कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 13 , सौंदर्यीकरण कार्य पंडित सुन्दर लाल शर्मा चौक, सौंदर्यीकरण कार्य पंडित श्यामा चरण शुक्ला चौक, सी सी रोड निर्माण कार्य छोटेलाल सोनकर के घर के पास, सी सी रोड निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 13 छोटू धीवर से छोटेलाल सोनकर घर तक तथा सी सी रोड निर्माण कार्य शक्ति मंदिर से बजरंग अखाड़ा तक विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन तथा गीता प्रेस गोरखपुर की पुस्तक दुकान का शुभारंभ भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बिष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव तथा विधायक रोहित साहू करेंगे।
उक्त जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष महेश यादव ने दिया। जिसमें मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष महेश यादव, उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, सभापति भारत यादव, आकाश सिंह राजपूत, मंशाराम कुर्रे, कुलेश्वर साहू, वही पार्षद गणों में तुषार कदम, जानकी पटेल, नरोत्तम राजपूत, अंजनी उत्तम निषाद, बलराम यादव, सुरेश पटेल, टंकेश्वर सोनकर, अजय पटेल, सुमित्रा यशवंत निराला, रेखा कुलेश्वर साहू सहित नगर वासी उपस्थित रहेंगे।


