गरियाबंद

पटेवा में इंडोफिल इंडस्ट्रीज की किसान संगोष्ठी
29-Dec-2025 4:13 PM
पटेवा में इंडोफिल इंडस्ट्रीज   की किसान संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 29 दिसंबर। इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा ग्राम पटेवा में किसान संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया गया।

इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि चन्द्रकला ध्रुव सभापति जिला पंचायत रायपुर, वर्षा मिश्रा सभापति जनपद पंचायत अभनपुर,कृष्णा साहू सरपंच ग्राम पंचायत पटेवा,विशिष्ट अतिथि नवनीत गांधी, गांधी मशीनरी एंड स्टोर्स, डॉ. संदीप उपाध्याय रीजनल सेल्स हेड इंडोफिल, शशांक सिंह रीजनल मार्केटिंग मैनेजर इंडोफिल, डोमन साहू कमर्शियल ऑफिसर इंडोफिल उपस्थित रहे। इस संगोष्ठी में डॉ. संदीप उपाध्याय द्वारा कंपनी के ओर से मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कंपनी द्वारा चलाए जा रहे एड्यू-कनेक्ट कार्यक्रम के बारे में बताया गया एवं स्थानीय मेधावी छात्रा डिंपल महेंद्र तारक जिन्होंने अपने क्षेत्र में दसवीं कक्षा में 93 प्रतिशत से उत्तीर्ण किया, उनको कंपनी के द्वारा टैबलेट प्रदान किया गया। डॉ. संदीप द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए कंपनी के ओर से विस्टेरिया कार्यक्रम के बारे भी जानकारी प्रदान की जिसके तहत छत्तीसगढ़ में 3000 पौधा रोपण एवं जीवो टेगिंग के माध्यम से उनके संरक्षण के बारे बताया गया,किसानों को फसल सुरक्षा के बारे में शशांक जी द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन शशांक सिंह ने किया। अंत में मुख्यअतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा कंपनी द्वारा चलाए जा रहे समाज सेवी कार्यक्रमों की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में अतिथियों को श्रीफल एवं शाल से एवं किसानों को श्रीफल एवं गमछा से सम्मानित किया गया। ग्राम पटेवा एवं चिपरीडीह से वरिष्ठ किसान श्याम लाल साहू,सदा राम साहू, भूषण साहू,मोहन साहू,गोपी साहू,धनी राम साहू,बाबूलाल साहू,यशवंत साहू, केशव साहू,कुशल साहू,उमेश साहू,मिनेश साहू,कुमार साहू,देवनाथ साहू,उत्तम साहू,राधे साहू,घनश्यम साहू, सुदामा सोनवाणी एवम वरिष्ठ किसान उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट