गरियाबंद

पोड़ सोसायटी में शिवगोविंद ने किया धान खरीदी का शुभारंभ
23-Nov-2025 10:34 PM
पोड़ सोसायटी में शिवगोविंद ने किया धान खरीदी का शुभारंभ

नवापारा राजिम, 23 नवंबर। समीपस्त ग्राम पंचायत पोड़ में ग्रामीण सेवा सहकारी समिति समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र में पिछले दिनों धान खरीदी का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से बनाया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में कृषक गण उपस्थित थे।  जिसमें प्रमुख रूप से प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष) शिवगोविंद वर्मा, सहकारिता सीओ अशोक साहू, पटवारी उत्तम कुमार चन्द्राकर,महेन्द्र टंडन, रोजगार सहायक राकेश कुमार जांगड़े,पूर्व सरपंच कन्हैया लाल जांगड़े, सरपंच प्रतिनिधि खोरबाहरा राम साहू, जौंदा,भोलाराम चक्रधारी,धान खरीदी केंद्र कर्मचारी एवं ऑपरेटर राजेंद्र कुमार जांगड़े,राजू चक्रधारी,दुष्यंत कुमार साहू, भुवन साहू,रमेश वर्मा, मेघनाथ चंद्राकर,भानु राम,हेमनाथ वर्मा, महेंद्र डहरे, खेदूराम साहू,कृषक गण मनहरण वर्मा,गजानन भारद्वाज, रामकुमार भारद्वाज,अशोक बघेल, बोधी राम,धनीराम,योगेश्वर,बिसाहू राम,नित कुमार, यशवंत,किशन साहू, भूपेंद्र कुमार वर्मा,चंद्रिका बाई पाल, सहित बड़ी संख्या में आसपास से कृषक गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट