गरियाबंद
प्रा.शाला छांटा में एमएमसी सदस्यों का चयन
22-Nov-2025 7:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा राजिम, 22 नवंबर। शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम छांटा में एसएमसी सदस्यों का चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष टीकाराम यादव, उपाध्यक्ष राकेश साहू, शिक्षाविद चेतन राम, पंच सदस्य बसंती साहू, टीकम भारती, झरना टण्डन, गेंद राम ध्रुव, पूजा धु्रव, उमेन्द साहू, मंजू साहू, ईश्वरी साहू, फगेश्वरी साहू, अंबिका साहू, लोकेश्वरी यादव,सरपंच (पदेन) सविता ऐशू साहू, विधायक प्रतिनिधि (पदेन) जिनेन्द्र साहू, सदस्य पारसमणी साहू, भावेश दिवाकर,जिनेन्द्र साहू,मोहन साहू, खेमचंद साहू,डोमन साहू, जितेन्द्र साहू, धर्मेन्द्र धुव्र, टीकम भारती, खिलेश साहू,उमेन्द्र साहू,ऐशू साहू, शिक्षकगण ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


