गरियाबंद
सोसायटी अध्यक्ष ने किया धान खरीदी का शुभारंभ
20-Nov-2025 3:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 20 नवंबर। पिछले दिनों प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ग्राम पिपरौद में समर्थन मूल्य धान खरीदी का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम धान भरे बोरी,कांटा बाट का विधिवत पूजा-अर्चना कर किसानों को मिठाई खिलाकर किया गया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष किशन लाल साहू, आर आई केशव ध्रुव,पटवारी अविनेश सिन्हा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी टुन्ना गांगुली,ग्राम पंचायत सचिव लोकनाथ साहू,रोजगार सहायक देवक साहू,डोंगितराई सरपंच कुमारू साहू,पूर्व सरपंच योगेश साहू,हेमू साहू पिपरौद,नारायण साहू,नाथु साहू, केशव साहू, दानी, खुमान दास,संतराम साहू,रमेश साहू,अजय साहू सरपंच सोनेसिली, ताराचंद साहू,हेमंत,किशुन साहू,एवं आसपास के किसान उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


