गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 नवंबर। नवापारा अंचल की प्रतिष्ठित सामाजिक सेवा संस्था पृथ्वी फाउंडेशन ने आदिवासी बहुल ग्राम फुलझर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर बीपी, शुगर, रक्त समूह, फेफड़े की जांच सहित विभिन्न चिकित्सा परामर्श का लाभ उठाया। विशेष रूप से स्कूली बच्चों में रक्त समूह जांच को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
दिनभर चले इस शिविर में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया तथा पृथ्वी फाउंडेशन के इस जनहितैषी प्रयास की सराहना की। ग्रामीणों ने आगे आंख जांच शिविर आयोजित करने की भी मांग रखी।
मानव सेवा ही ईश्वर सेवा - योगिता सिन्हा
पृथ्वी फाउंडेशन की अध्यक्ष योगिता सिन्हा ने कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य समाज सेवा है। फाउंडेशन शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में विगत वर्ष से विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित कर लोगों को जरूरी सुविधाएं और परामर्श प्रदान कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में सुविधा-विहीन ग्रामों में भी स्वास्थ्य शिविर लगाने की योजना है, ताकि वंचित लोगों तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें। फाउंडेशन की वरिष्ठ सदस्य सोनल महाडिक ने कहा कि गरीब और वंचित लोगों की सेवा का अवसर मिलना ही परम परमार्थ है। संस्था निस्वार्थ भाव से निरंतर सेवा कार्यों के लिए संकल्पित है।
स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर फाउंडेशन की अध्यक्ष योगिता सिन्हा, वरिष्ठ सदस्य सोनल महाडिक, कल्पना पांडे, अनु शारडा, रुचि सेठ, हर्षा कंसारी, डॉ. डाली सिन्हा, सरपंच संतोष कंवर, तकनीशियन तुषार, कशिश सिन्हा, तोशिबा सिन्हा, ईशान देवांगन, आस्था पॉली क्लीनिक की टीम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


