गरियाबंद
'छत्तीसगढ़Ó संवाददाता
गरियाबंदय/राजिम, 16 नवंबर। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 47.958 किलोग्राम गांजा, दो चारपहिया वाहन और चार मोबाइल फोन सहित कुल 10,47,480 रुपये मूल्य की सामग्री जब्त करने की जानकारी दी है। दोनों मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
छुरा क्षेत्र में 29.408 किलो गांजा जब्त
थाना छुरा के अनुसार, 14 नवंबर को मिली सूचना के आधार पर ग्राम पीपराही मोड़ के पास एक तवेरा वाहन क्रमांक सीजी 07 एम 4128 को रोका गया। वाहन में दो लोग सवार थे, जिन्होंने पुलिस को अपना नाम राजू रजक और दिलीप साहू बताया। वाहन की तलाशी में 38 पैकेट में रखा 29.408 किलोग्राम गांजा मिलने का दावा पुलिस ने किया है। साथ ही वाहन, दो मोबाइल और 1,200 रुपये नकद को जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मादक पदार्थ ओडिशा से लाकर दुर्ग में बेचने के लिए लाया जा रहा था। पुलिस ने कहा कि संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
फिंगेश्वर क्षेत्र में 18.550 किलो गांजा जब्त
उसी दिन थाना फिंगेश्वर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान सेंट्रो वाहन क्रमांक सीजी 04 बी 0831 रोका गया। पुलिस के अनुसार, वाहन में सवार व्यक्तियों ने अपना नाम छम्मन साहू और किशन निषाद बताया। तलाशी में 31 पैकेट में रखा 18.550 किलोग्राम गांजा मिलने की जानकारी पुलिस ने दी है। इसके साथ वाहन और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा ओडिशा से दुर्ग ले जाया जा रहा था। मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में आगे की जांच के तहत अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।


