गरियाबंद

स्कूली छात्राओं ने सीखे करियर निर्माण के गुर
16-Nov-2025 8:38 PM
स्कूली छात्राओं ने सीखे करियर निर्माण के गुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 16 नवंबर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम में शनिवार को एसएमडीसी अध्यक्ष देवकी साहू के संयोजन में भव्य करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 300 से अधिक छात्राओं ने शामिल होकर करियर निर्माण से जुड़े महत्वपूर्ण गुर सीखे।

मुख्य वक्ता के रूप में थिंक आईएएस संस्थान रायपुर के डायरेक्टर एवं सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् मुरली मनोहर देवांगन ने छात्राओं को जीवन लक्ष्य निर्धारण और सतत प्रयास के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा हमें खुद को कोई और नहीं, हम स्वयं सबसे बेहतर जानते हैं। पर्सेंटेज के पीछे भागना सफलता का रास्ता नहीं, बल्कि स्पष्ट लक्ष्य और निरंतर प्रयास ही सफलता का आधार है।

वरिष्ठ एंकर रसिका पांडे ने प्रेरक अंदाज में कहा आपकी और आपकी सोच के बीच कोई नहीं आना चाहिए। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। हमें ‘बेचारी’ नहीं बनना है, बल्कि जो ठान लें उसे करके दिखाना है। समाजसेवी महेन्द्र कुमार पटेल ने रोचक शैली में कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्र जीवन में दिनचर्या, समय प्रबंधन, अनुशासन और मोबाइल के सदुपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला।

वहीं लोकेश्वर प्रसाद साहू ने कहा कि करियर मार्गदर्शन सिर्फ छात्रों ही नहीं, बल्कि पालकों के लिए भी उतना ही आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने करियर निर्माण को लेकर अनेक प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर विशेषज्ञों ने देकर उनका मनोबल बढ़ाया। वक्ताओं ने छात्र हित में आयोजित इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की।

कार्यक्रम की संयोजिका देवकी साहू ने भविष्य में नगर एवं क्षेत्र में पुन: करियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर देते हुए इसे विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु अत्यंत प्रभावी बताया। अंत में संस्था के प्राचार्य के.के. यदु ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक संतोष शर्मा ने किया।

 इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सोमनाथ पटेल, एसएमडीसी अध्यक्ष घुमा से चितरंजन साहू, ग्राम तर्रा से चेमन साहू तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट