गरियाबंद

छन्नू साहू ने किया धान खरीदी की शुभारंभ
15-Nov-2025 4:07 PM
छन्नू साहू ने किया धान खरीदी की शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 15 नवंबर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनी घोषणा के अनुरूप किसानों के एक-एक दाना धान खरीदी की शुरुआत आज 15 नवंबर से शुरू कर दी है। इस अवसर पर नवापारा ग्रामीण सहकारी सेवा संस्था मर्यादित,शासकीय समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र में 47.60 क्विंटल धान खरीदी कर शुभारंभ किया गया है।  इस अवसर पर नवापारा सोसायटी के प्राधिकृत अध्यक्ष छन्नू लाल साहू,  सहकारिता विस्तार अधिकारी अशोक साहू,नवापारा जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक पन्नालाल साहू,नवापारा पटवारी नरेंद्र साहू, समिति प्रबंधक नूतन साहू, किसान गण प्यारेलाल चक्रधारी कोलियरी, भागवत सोनकर नवापारा, मोहनलाल सोनकर नवापारा,गणेशाराम तर्री, लक्ष्छी राम नवापारा, इतवारी नवापारा,चिंताराम साहू,शोभित ध्रुव छांटा,अमेरिका सहित बड़ी संख्या में किसान गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट