गरियाबंद

संदीप शर्मा ने कोपरा में किया धान खरीदी का शुभारंभ
15-Nov-2025 4:32 PM
संदीप शर्मा ने कोपरा में किया धान खरीदी का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 15 नवंबर।  खाद्य आयोग छग शासन के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने आज कोपरा (राजिम) सहकारी समिति में समर्थन मूल्य धान खरीदी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, लक्ष्मी माता एवं खाता बही की पूजा की गई पश्चात धान का तौल किया गया।

खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने उपस्थित किसानों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मौके पर एन के साहू,समिति अध्यक्ष चतुर साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष रूपसिंग साहू,नोगेश्वर साहू, दशरथ यादव,कमलेश साहू,दिलीप सिन्हा,अश्वनी साहू,दिलीप तारक,अजय साहू, दिलीप वर्मा सहित अनेक किसान उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट