गरियाबंद

नवापारा में रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा शुरू
16-Nov-2025 8:40 PM
नवापारा में रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 16 नवंबर। हरिहर हाई स्कूल मैदान में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार की रात उत्साह और रोमांच के बीच हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) रवि सिंह ने मैदान पर उतरकर पहली गेंद खेली और मैच का औपचारिक उद्घाटन किया। कार्यक्रम में नवापारा नगर पालिका सीएमओ लवकेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, सेवानिवृत्त पटवारी रवि साहू सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

शुभारंभ अवसर पर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए एसडीएम रवि सिंह ने कहा कि खेल अनुशासन, एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करता है। रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र के युवाओं में देखा जा रहा उत्साह सराहनीय है। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देकर क्षेत्र का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।

शुभारंभ समारोह में खिलाडिय़ों और स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। मैदान की जगमग रोशनी और दर्शकों के जोश ने पूरे आयोजन को खास आकर्षण प्रदान किया। अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए सभी टीमों को शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

प्रतियोगिता आने वाले दिनों में भी रोमांचक मुकाबलों के साथ जारी रहेगी।

प्रथम पुरस्कार 1.5 लाख, अंतर्राज्यीय स्तर पर होगा मुकाबला

आयोजक समिति युवा संगठन के प्रमुख थनवार साहू ने बताया कि अंतरराज्यीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1.50 लाख रुपये व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रुपये व ट्रॉफी रखे गए हैं। इसी प्रकार नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रतिदिन शाम 6 बजे से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्र के नागरिकों, युवाओं और खेल प्रेमियों से मिल रहा व्यापक सहयोग आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


अन्य पोस्ट