गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 14 नवंबर। राधाकृष्ण मंदिर में लगातार चल रहे नगर भोज जिसमे हर घर,हर समाज,हर धर्म,जाती, शासकीय, अर्धशासकीय, पोलिस विभाग, नगरपालिका,राजिम, महासमुंद,अभनपुर,रायपुर,आदि जगहों से पधारे अतिथियों को भोजन प्रसादी कराया गया।
लगातार 11 दिन तक चल रहे नगर भोज में लगभग 45 से 50 हजार लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की,आज आमंत्रित अतिथियों राज्य भंडार गृह निगम चंदूलाल साहू, ब्रह्मा कुमारी संस्थान की बहने,वरिष्ठ पत्रकार लीलाराम साहू,लोमस ऋषि आश्रम के सभी साधु-संतों का सम्मान कर भोजन प्रसादी करवाया गया।के अलावा देवार समाज को भी आमंत्रित किया गया। देवार समाज प्रमुख का सम्मान राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट ने किया,देवार समाज के लोग आज इस सम्मान से अभिभूत होकर कहा कि हमे पहली बार किसी मंदिर ट्रस्ट ने आमंत्रण कार्ड देकर आमंत्रित किया और मंच पर हमारा सम्मान किया गया,जिसकी हमे बहुत खुशी हुई।
ज्ञात हो की श्रीराधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट की जमीन ग्राम बेलटुकरी में है,सेठ रेखराज चतुर्भुज वहां के मालगुजार थे। 16 नवम्बर को पूरे गांव को गांव बेलटुकरी में ही सभी की भोजन प्रसादी रखी गई है।11 दिन से चल रहे नगर भोज का समापन आज हो गया।
तथा 24 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहे विशाल विष्णु महायज्ञ की तैयारी प्रारम्भ हो गई, साथ ही 28 नवम्बर को विशाल ऐतिहासिक कलश शोभा यात्रा प्रात: सुबह 10 बजे निकाली जाएगी। मंदिर सर्वराकार मोहन अग्रवाल गोपाल गिरधारी अग्रवाल ने सभी भागवत प्रेमियों से विष्णु महायज्ञ,कलश शोभा यात्रा, 28,29,30 नवम्बर 3 दिन के आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।


