गरियाबंद

बीएड छात्र-अध्यापकों को दी विदाई
14-Nov-2025 3:56 PM
बीएड छात्र-अध्यापकों  को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 14 नवंबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जंवईबांधा मे अध्यापन कार्य करने आए बी एड छात्र अध्यापकों का शाला परिवार द्वारा ससम्मान विदाई दी गई। शाला परिसर मे छात्र अध्यापकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जिसमे कुर्सी दौड़,चम्मच दौड़, गुब्बारा फोडऩे, सहित विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ। जिसमें सभी छात्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.के.साहू सेवानिवृत्त टी.आई. थे। शाला परिसर मे आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रुप नृत्य मे मीरा, उजाला, बेरोनिका, भूमिका व प्रियंका छात्राध्यापकों ने आकर्षक नृत्य करके अतिथियों सहित उपस्थित सभी लोगों के मन को आनंदित कर दिया।

शाला में बी.एड. शिक्षकों द्वारा लगातार चार माह से शाला में अध्यापन कार्य किया गया जिसके कारण शाला परिवार व शाला विकास समिति द्वारा छात्र अध्यापकों का सम्मान करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। शाला के प्रधान पाठक ओमप्रकाश सोनकला द्वारा सभी बीएड छात्र अध्यापकों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिया गया व शाला परिवार द्वारा श्रीफल,कलम देकर सभी को सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर बी.एड के छात्र अध्यापकों मे रीतू सिन्हा,साक्षी खलखो, बेरोनिका केरकट्टा,ईशा बंछोर, सविता नेताम,मीरा नेताम,भूमिका ठाकुर,उजाला कंवर,प्रियंका सोरी सहित सभी ने अपने जीवन के प्रथम शिक्षकीय कार्य के अनुभव को सभी के बीच साझा किया व सभी लोगों ने शाला में बिताए हुए पल को अविस्मरणीय बताया व शाला परिवार की सहयोगात्मक व्यवहार,स्नेह व सीख के लिए धन्यवाद दिया गया ।

उन्होंने बच्चों को हिदायत देते हुए कहा कि शरारत ठीक है लेकिन उससे किसी को तकलीफ नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों को विपरीत परिस्थितियों मे भी हार नही मानकर संघर्ष व मेहनत करने की सलाह दी जिससे वह जीवन में अच्छे मुकाम प्राप्त कर सके। शाला के प्रधान पाठक ओमप्रकाश सोनकला ने अपने उद्बोधन मे सभी बी.एड.शिक्षिकाओं की प्रशंसा करते हुए अध्यापन कार्य के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि आर.के.साहू का शाला परिवार द्वारा शाल,श्रीफल व कलम देकर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट