गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 12 नवंबर। सेठ चतुर्भुज भागीरथ अग्रवाल द्वारा समर्पित राधा कृष्ण मंदिर का शताब्दी महोत्सव के दौरान 9 वे दिन मुस्लिम समाज, गायत्री परिवार, पिंजारा, जायसवाल, बया, कायस्थ सभी पत्रकार, सरकारी संस्थान, हास्पिटल, बिजली, स्कूल, कॉलेज, पुलिस विभाग का सम्मान किया गया।
राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में जब मुस्लिम भाइयों को मंच में बुलाया गया तो ट्रस्टिगण ने दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। मुस्लिम समाज ने भी पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया। सभी एक दूसरे से गले मिलने लगे। वास्तव मे नवापारा शहर हिन्दू- मुस्लिम एकता के लिए जाना जाता है।
इसी तरह डॉ.बलजीत सिंग,राजेन्द्र गदिया,केआर सिन्हा,टी एन रमेश, पुनीत गोस्वामी, तेजेन्द्र साहू, अनुज जैन,कविता लाल, योगिता सिन्हा,करगा से पहुंचे न्यूरो थेरेपी स्पेशलिस्ट डॉ. प्रमोद साहू का भी सम्मान किया गया,
पत्रकारों में रमेश पहाडिय़ा,श्याम किशोर शर्मा,विनोद जैन, रमेश चौधरी, वेदप्रकाश तिवारी, लीलाराम साहू, आलोक पहाडिय़ा, तुकाराम कंसारी, प्रवीण देवांगन, बिसेसर हिरवानी,प्रवीण साहू,श्रीकांत साहू आदि का तिलक वंदन कर उपर्णा ओढ़ाया गया। गायत्री परिवार वेद माता गायत्री की तस्वीर लेकर पुरुष महिलाएं एक ही कलर पीला वस्त्र धारण कर बाजे गाजे के साथ पहुंचे तो मोहनलाल,गोपाल गिरधारी अग्रवाल ने पुष्प वर्षा कर सम्मान किया,सालासर हनुमान चालीसा समिति एवम सिंध महिला सेवा समिति का सम्मान तिलक वंदन कर उपर्णा ओढाकर सम्मान किया,जो लगातार भोजन परोसगारी में अपनी सेवा दे रहे थे।


