गरियाबंद

कोमल राम साहू को चंद्रशेखर ने दी श्रद्धांजलि
07-Nov-2025 2:54 PM
कोमल राम साहू को चंद्रशेखर ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 7 नवंबर। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष ग्राम सेम्हरतरा वाले कोमल राम साहू के निधन पर

शोक व्यक्त करते हुए पूर्व कृषि मंत्री चद्रशेखर साहू ने श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि कोमल राम साहू बहुत ही सहज सरल ब्यक्तित्व के धनी थे।  उन्होंने बहुत लम्बे समय तक समाज की सेवा किया है। राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति अध्यक्ष रहकर समाज के एकता और संगठन को मजबूत करने का काम किया। स्व श्री साहू को नमन करते हुए अपना श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया है।


अन्य पोस्ट