गरियाबंद

5 नशेड़ी गिरफ्तार
09-Jan-2026 2:49 PM
5 नशेड़ी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 9 जनवरी। ऑपरेशन निश्चय के तहत गोबरा नवापारा पुलिस ने नशे के कारोबार पर सख्ती दिखाते हुए दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई में दुलना तिराहा से इमरान खान उर्फ गोलू (34) और पुरुषोत्तम साहू (29) को 6.13 ग्राम हेरोइन (कीमत लगभग 45 हजार रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूसरी कार्रवाई में तर्री श्मशान घाट के पास चारपहिया वाहन से 710 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट (निट्राजेपम), नगदी राशि और स्वीफ्ट डिजायर कार जब्त की गई। इस मामले में आशीष निर्मलकर (36), अरमान अहमद (19) और किशोर यादव उर्फ पप्पू (21) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हडक़ंप मचा हुआ है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल, एसआई सुनील कश्यप, एएसआई राजेंद्र साहू, प्रधान आरक्षक कोमल वर्मा, रंजीत साहू, आरक्षक कसान रजा एवं सुदीप मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


अन्य पोस्ट