गरियाबंद

छैया भुइयां 2,3 के हीरो दीपक 5 को ग्राम पोड़ में
03-Oct-2025 3:33 PM
छैया भुइयां 2,3 के हीरो  दीपक 5 को ग्राम पोड़ में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 3 अक्टूबर। समीपस्थ ग्राम पोड़ (चंपारण) में क्षेत्र के समाजसेवी, जनपद सभापति एवं अध्यक्ष तहसील साहू संघ अभनपुर ब्रह्मानंद साहू के परिवार में छ_ी कार्यक्रम के अवसर पर स्वर्गीय घनाराम साहू स्मृति फाउंडेशन द्वारा छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक कला मंच भूपेंद्र साहू कृत रंग सरोवर का कार्यक्रम हाई स्कूल मैदान में रात्रि 9 बजे से रखा गया है।

शुभारंभ अवसर पर विशेष रूप से छत्तीसगढिय़ा फिल्म स्टार मोहिनी फेम, छैया भुइयां 2 एवं 3 के हीरो दीपक साहू विशेष रूप से उपस्थित होंगे। जिनकी उपस्थिति की स्वीकृति आयोजक परिवार को मिल चुकी है। इस क्षेत्र में सार्वजनिक मंच पर उनका आना पहली बार हो रहा है। इसलिए आयोजक परिवार ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने सिने स्टार को नजदीक से देखें व रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग सरोवर का आनंद लेकर कार्यक्रम को सफल बनावे।

 


अन्य पोस्ट