गरियाबंद

कुम्हारपारा में दुर्गा उत्सव की धूम
29-Sep-2025 4:03 PM
कुम्हारपारा में दुर्गा उत्सव की धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 29 सितंबर। शहर के बाल नव महाशक्ति दुर्गा उत्सव समिति दुर्गा चौक कुम्हार पारा में इस वर्ष द्वितीय वर्ष शारदीय नवरात्र के अवसर पर भव्य रूप से माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर ज्योति-जवारा के साथ नवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।

पण्डा गब्बर चक्रधारी, प्रकाश साहू,लीलाराम विश्वकर्मा,सहित सदस्य गण रामआसरा चक्रधारी,बाबा चक्रधारी,राजू चक्रधारी,देवेंद्र कुंभकार,देवराज चक्रधारी,जयंत चक्रधारी,गौतम साहू, दीपक साहू,धर्मेंद्र चक्रधारी,खेलावन, गिरवर,तुषार,संदीप,गणेश,मिथिलेश,अरुण साहू,हिमेश,राजेश,कुलेश्वर, कुशल,लल्ला बयां,मनीष,चिंटू,मोक्ष शिवाय,सूर्य, नैतिक एवं समस्त मोहल्ला वासियो के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।


अन्य पोस्ट