गरियाबंद

जनपद सभापति ने किया भूमिपूजन
29-Sep-2025 2:47 PM
जनपद सभापति ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 29 सितंबर। समीपस्थ ग्राम भोथीडीह (चंपारण) में जनपद निधि से ध्रुव समाज के बाउंड्री वॉल भूमि पूजन क्षेत्र के समाजसेवी एवं सभापति जनपद पंचायत अभनपुर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुवा साथ में कार्यक्रम में उपस्थित भारती छन्नू दास मानिकपुरी सरपंच, परस राम साहू पंच,नरेश साहू पंच प्रतिनिधि,राजेंद्र साहू, धनी साहू,  खेलावन साहू, ध्रुव  समाज के राजेश्वरी ध्रुव पंच,ओमकार ध्रुव  पंच, अशोक ध्रुव ,नरोत्तम ध्रुव, उद्दल ध्रुव ,शत्रुघ्न ध्रुव, हेमलाल, ध्रुव पुरुषोत्तम ध्रुव आदि अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट