गरियाबंद

तोरला समिति का वार्षिक आमसभा बैठक
26-Sep-2025 4:12 PM
तोरला समिति का वार्षिक आमसभा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 26 सितंबर। प्राथमिक कृषि साख समिति तोरला, पं.क्रं.627 में समिति का वार्षिक आम सभा बैठक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समिति के प्रभारी प्रबंधक द्वारा वार्षिक आय-व्यय व अन्य लेखा-जोखा का प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान किसानों को गमछा भेंट कर सम्मान किया गया। तथा सभी लोगों के लिए भोजन व्यवस्था किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद पंचायत अभनपुर कृषि विभाग सभापति विवेक तिवारी, तामासानी चम्पारण भाजपा मण्डल अध्यक्ष तोषण साहू,महामंत्री आशाराम साहू खिलेन्द्र साहू,कोषाध्यक्ष निर्मल साहू, जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमति लता साहू,चम्पारण महिला मोर्चा, महामंत्री कविता साहू,मण्डल के सह मिडिया प्रभारी रीवान यादव, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्त्ता राजकुमार साहू,गोविन्द साहू,टीला समिति प्राधिकृत अध्यक्ष अभिराम बघेल, तोरला समिति प्राधिकृत बलराम साहू, घोरभठी बूथ अध्यक्ष टुभन, पाल,हायर सेकेंडरी स्कूल शाला विकास समिति तोरला अध्यक्ष भूपेंद्र साहू,,सांसद प्रतिनिधि रामग़ुलाल साहू, समिति तोरला अंतर्गत आने वाले गांव, भुरका, घोरभठी, तोरला कृषक गण सनंदन साहू, तोरण साहू,तोषण साहू, जगदेव, साहू,त्रिलोक साहू,मेघन साहू,कोदू राम साहू, लालाराम तारक,दीनदयाल पूरी, शिवराम साहू, बुद्धारु साहू,भारत साहू, खोरबाहरा साहू,जिला सहकारी बैंक नवापारा ब्रांच मैनेजर पन्ना लाल साहू, सहकारिता विस्तार अधिकारी अशोक कुमार साहू,  दुर्गेश साहू,तोरला समिति प्रबंधक कमल नारायण साहू, नारद पाल,सेल्स मैन रोहित गिलहरे, अमर तारक, विनोद साहू, उपतौलक लालाराम बन्दे, आदि सभी किसानों की उपस्थिति में सफल आयोजन संपन्न हुआ।


अन्य पोस्ट